नरेंद्र मोदी का पंचकूला आगमन ऐतिहासिक पल होगा – ज्ञानचंद गुप्ता।

नि:शुल्क गभर्वती महिलाओं की एनीमिया जांच

जोधपुर:

बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के स्वास्थ्य को पोषण के माध्यम से बेहतर करने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में 8 से 22 मार्च तक मार्च तक पोषण अभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

इस पखवाड़े के अन्तर्गत शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की गतिविधियों में गभर्वती महिलाओं की एनीमिया नि:शुल्क जांच की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के अवसर पर जिले के करीब 135 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परामर्श देकर विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के अवसर पर जिले के करीब 135 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परामर्श देकर विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई। 

डॉ. मण्डा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान 11 मार्च को विद्यालयों में किशोर बालक-बालिकाओं से पोषण व स्वच्छता के बारे में चर्चाएं, 12 मार्च को विद्यालयों में एनिमिया कैम्प, 14 मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किशोरी बालिका युवा समूह बैठकें, 15 मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्रों व विद्यालयों में किशोरी बालिकाओं के लिये जागरूकता अभियान, 20 मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एनिमिया कैम्प एवं 21 मार्च को टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सलाह जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply