*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

नि:शुल्क कानूनी सेवा प्रत्येक पात्र नागरिक का अधिकार : राजेश मल्होत्रा

– आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांव फरवाई कलां में मैगा लीगल सर्विस केंप का आयोजन


सिरसा, 12 नवंबर।

For Detailed News-


जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश मल्होत्रा ने कहा कि नि:शुल्क कानूनी सेवा प्रत्येक पात्र नागरिक का अधिकार है और प्राधिकरण का प्रयास है कि सभी नागरिकों को इसकी जानकारी हो। मैगा लीगल सर्विस केंप जागरूकता लाने में काफी सहयोगी साबित हुआ है।


यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश मल्होत्रा ने गांव फरवाई कलां के राजकीय स्कूल में आयोजित मैगा लीगल सर्विस कैंप के उद्घाटन उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस कैंप का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में किया गया। मुख्यअतिथि ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, पंचायत अधिकारी दिनेश मेहता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश मल्होत्रा ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव देशभर में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से इस प्रकार के आयोजन सराहनीय कदम है। प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन की विभागीय भागीदारी प्रभावी रूप से है और संयुक्त सहभागिता के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कैंप में आमजन को न केवल कानूनी व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है बल्कि विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों की स्टॉल लगाने का उद्देश्य है कि समाधान मौके पर हो और उन्हें सचिवालय न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह भिन्न-भिन्न गांवों में इस प्रकार के कैंप अवश्य लगाए जाएं ताकि आमजन को योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। इसके अलावा सभी विभाग एक जीआरओ की भी नियुक्ति करें और यह रिपोर्ट भी भिजवाएं कि कैंप में कितनी समस्याएं आई है, कितनी समस्याओं का समाधान किया गया, कितनी समस्याएं लंबित है और लंबित समस्याओं का समाधान कितनें दिनों में किया जाएगा।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा नेे बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कैंप में लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला विकास पंचायत अधिकारी, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण, रेडक्रास, तहसीलदार, जिला शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रोजगार विभाग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग (हरेड़ा), जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक  विभाग, बिजली निगम, हरियाणा रोडवेज, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, श्रम विभाग, वन विभाग आदि विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिनमें जनकल्याणकारी नीतियों एवं उपलब्धियों एवं अन्य गतिविधियों को दर्शाया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों की अपने विभाग से संबंधित समस्याएं भी सुनी और समाधान किया।

https://propertyliquid.com


मैगा लीगल सर्विस कैंप में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियों ने गीतों व भजनों के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व बताते हुए शहीदों के त्याग व बलिदान की जानकारी दी।