*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

निपुण गृह कार्य के अंतर्गत बच्चे एक दिन करेंगे टीवी व मोबाइल से परहेज

जिले में निपुण मि यूशन के अंतर्गत बलवाटिका से कक्षा पाँचवी के गृह कार्य को करने में बच्चों में दिख रहा भारी उत्साह

For Detailed

पंचकूला, 9 जून उपायुक्त एवं मिशन डायरेक्टर एफ एल एन डॉ यश गर्ग की अध्यक्षता एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की देख रेख में जिला पंचकूला में चल रहे निपुण मिशन के अंतर्गत इस सप्ताह कक्षा बालवाटिका से पाँचवी के बच्चे एक दिन टीवी व मोबाइल से पूर्णतया परहेज रखेंगे | जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इस सप्ताह बच्चे गृह कार्य में अपने घर के वाहनों की प्रतिदिन रीडिंग नोट करेंगे वह वाहन कितना चला इसकी गणना करके अपने परिवार के सदस्यों को बताएंगे | इसके अतिरिक्त बच्चे प्रतिदिन तापमान नोट करेंगे, सुबह जल्दी उठकर पशु पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम करेंगे, घर में उपलब्ध, टी वी, प्रेस, फ्रिज,बिजली उपकरण बनाने वाली कम्पनी के लोगो की पहचान, कम्पनी के नाम के स्पेलिंग जानेंगे अपने व परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड नं याद करेंगे |
एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार के नेतृत्व में जिला पंचकूला की कोर टीम बी आर पी अंजली, दिव्या, रजनी व कृष्णा द्वारा शिक्षा निदेशालय से प्राप्त गृहकार्य को 4 सप्ताह में बांटा गया है ताकि प्रत्येक सप्ताह प्रगति का रिव्यु लिया जा सके |
प्रथम सप्ताह का रिव्यु लिया जा चुका है जिसमें बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला है

https://propertyliquid.com