*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

नवाचार और उद्यमिता उत्सव का हुआ आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 28 मार्च उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में सरकारी पीजी कॉलेज, सेक्टर- 1 स्थित आज स्टार्टअप इनक्यूबेटर सह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा तक 5 दिवसीय कार्यक्रम “आइडियाकृति 7.0” का आयोजन किया गया।

आज गर्वमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर-1, सरकारी पीजी कॉलेज बरवाला, गवर्नमेंट वुमन कॉलेज सेक्टर- 14 और सरकारी कॉलेज कालका के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्यमिता की ओर प्रेरित करना और स्टार्टअप की बारीकियों से अवगत करवाना था। प्रतिभागियों ने अपने स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत किए और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने इनोवेटिव आइडियाज प्रस्तुत किए, जिनमें सामाजिक, तकनीकी और पर्यावरण से जुड़े समाधान शामिल थे। मेंटर्स ने उनके आइडियाज पर मूल्यवान सुझाव दिए, जिससे उन्हें अपने बिजनेस मॉडल को और बेहतर बनाने का अवसर मिला।

इस दौरान प्रत्येक कॉलेज के दो विजेताओं को 5000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया ताकि वे अपने स्टार्टअप आइडिया को शुरू कर सकें, और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनके उद्यमशीलता कौशल को निखारने में सहायक सिद्ध हुआ।

इस अवसर पर मेंटर्स में श्रीमती शिवानी चैहान (स्टार्टअप समस्याओं के समाधान और वैल्यू प्रपोजीशन), श्री कार्तिक बल्ला (बिजनेस मॉडल कैनवास), श्री मयंक शर्मा (सेल्स और मार्केटिंग), श्री गौरव अत्री (आईटीआर और फाइनेंशियल बुककीपिंग) और सुश्री नव्या मेहता (स्टोरीटेलिंग और पिच योर आइडिया) शामिल हुए।

https://propertyliquid.com