नवरात्र के दिनों में माता मनसा दैवी के दशॆन मात्र से सब दुखो का िनवारण हो जाता है
नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग अलग 9 रूपों की आराधना की जाती है।
6 अप्रैल 2019 को पूरे देश में नवरात्र 2019 के पावन दिन शुरू हो गया।
इस अवसर पर माता मनसा दैवी में हजारो की तदाद में लोगो का आना शुरू हो गया।
माता मनसा दैवी में नवरात्रो पर भारी रश रहता है । लोगो की आसथा है, नवरात्र के दिनों में माता मनसा दैवी के दशॆन मात्र से सब दुखो का िनवारण हो जाता है ।
इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मंदिर में आने जाने के लिये तीन-तीन रास्ते बनाये गये है ताकि दर्शन के समय अधिक भीड़ न हो और श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से माथा टेक सके।
हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सी.टी.यू. द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसेें चलाई जायेंगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!