नकली सोने पर एक्सिस बैंक से दो करोड़ के ऋण लेने का फर्जीवाड़ा आया सामने

यमुनानगर: 

बैंकों में फर्जीवाडा और धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते हैं।

यमुनानगर के खंड सढौरा में एक्सिस बैंक की ब्रांच में नक़ली सोना रखकर बैंक से एक करोड़ 98 लाख रुपये लोन का फर्जीवाड़ा सामने आया है।

सढौरा थाना निरीक्षक लोकेश कुमार के अनुसार यह नकली गोल्ड लोन का मामला जुलाई 2017 से लेकर मार्च 2018 के बीच का है और अब इस बैंक के आडिटर द्वारा बैंक की ऑडिटिंग और सोने की जांच होने पर यह सोना नक़ली पाया गया। 

पुलिस जांच अधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान बैंक मैनेजर अनुज सिंगला की शिकायत पर नकली सोने पर बैंक से लोन लेने का धोखाधड़ी का केस आईपीसी का धारा 420,406 और 120-बी के अंतर्गत दर्ज किया है। 

30 से अधिक लोगों ने धोखाधड़ी करके बैंक से गोल्ड लोन लिया, उनकी जांच शुरू कर दी है।

बैंक के गोल्ड एप्रूवर स्थानीय हर्ष ज्वेलर्स के संजय कुमार की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही हैं।

सोने की जांच और सत्यापन प्रामाण-पत्र उसी के द्वारा की गई है।

जब हमारे संवाददाता ने इस बारे में बैंक से जानकारी के लिए संपर्क किया तो धोखाधड़ी पर बैंक ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply