IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

नकली मिठाई बेचते पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ होगी कार्रवाई : एसडीएम

ऐलनाबाद, 11 नवंबर।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि दीपावली के अवसर पर अकसर नकली खोया व अन्य सामग्री की मिलावट से बनी मिठाई की बिक्री की संभावना रहती है। शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी दुकानदार यदि नकली मिठाई या नकली खोया से बनी मिठाई बेचता पाया जाता है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

For Detailed News-


एसडीएम ने दीपावली के अवसर पर दुकानों पर नकली मिठाइयों की बिक्री की संभावना पर इसकी गहनता से जांच व इसकी रोकथाम को लेकर ऐलनाबाद व रानियां के लिए कमेटियों का गठन किया है। ऐलनाबाद के लिए तहसीलदार जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी हरप्रीत कौर, थारा प्रभारी राधेश्याम व खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार तथा रानियां के लिए नायब तहसीलदार रानियां हरीश चंद्र, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नरेश सहाराण, थाना प्रभारी राजा राम व खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक संदीप कुमार को कमेटी में शामिल किया गया है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐलनाबाद व रानियां के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की मिठाईयों की दुकानों पर जाकर मिठाईयों की गहनता से जांच की जाए। यदि कहीं पर भी नकली खोया से बनी मिठाई या नकली मिठाई की बिक्री होती पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।


एसडीएम ने बताया कि नकली मिठाइयों की बिक्री के साथ-साथ मिठाई के साथ डिब्बे का तोल करना भी कानून रूप से गलत है। इसलिए अधिकारी मिठाईयों गुणवत्ता जांच के साथ यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं दुकानदार मिठाई के साथ डिब्बे का भी तोल तो नहीं कर रहा है। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार पर वे ग्राहकों को शुद्ध मिठाई की ही बिक्री करें।