आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

नए सत्र से पहले स्कूलों को भव्य रुप देने के लिए करवाई जाए वॉल पेंटिंग : चेयरमैन रेणू बाना

सिरसा, 27 जनवरी।


                  जिला परिषद की चेयरमैन रेणू बाना ने कहा कि नए सत्र में स्कूल खुलने से पहले नरेगा के माध्यम से स्कूलों की अच्छी तरह से सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। स्कूल की सफाई होने से विद्यार्थियों को न केवल स्वच्छ वातावरण मिलेगा बल्कि पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल भी मिल सकेगा। इसके अलावा स्कूलों के भवनों को भव्य रुप देने के लिए संदेशात्मक वॉल पेंटिंग करवाने के साथ-साथ स्कूल कैंपस, छतें, बाथरूम, टॉयलेट, पीने वाली पानी की टंकियां, क्लास रूम, लेबोरेटरीज आदि की अच्छी प्रकार से साफ सफाई भी करवाना सुनिश्चित करें।

For Detailed News-


                  जिला परिषद चेयरमैन रेणू बाना बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन के सभागार में जिला परिषद की बैठक को संबोधित कर रही थी। इस बैठक में सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) केसी कंबोज, एक्सईएन पंचायती राज भरत सिंह बैनिवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी, जिला बागवानी अधिकारी रघुबीर सिंह झोरड़, एओ संदीप कुमार सहित जिला परिषद सदस्यों के अलावा संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।


                  चेयरमैन रेणु बाना ने पंचायत समिति सदस्यों को बजट के लिए कार्यवाही करने तथा सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा किगांवों में विकास कार्यों के लिए सभी विभाग व पार्षद आपसी तालमेल से कार्य करें ताकि विकास कार्यों की गति और तेज हो तथा आमजन को विकास कार्यों का लाभ जल्द मिलना शुरु हो। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदस्य व संबंधित अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें और यह भी सुनिश्चित करें कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो ताकि अच्छे निर्माण कार्यों का लाभ आमजन को लंबे समय तक मिल सके।


                  सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार ने कहा कि गिरता हुआ भूजल स्तर चिंता का विषय है। इसलिए सभी अधिकारी व पार्षद बरसाती पानी को संग्रहण करने के लिए जगहों का चयन करें। वातावरण को स्वच्छ बनाना तथा भूजल स्तर में सुधार लाना हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन शुरु होने से पहले-पहले स्कूलों में वॉटर हारवेस्टिंग सिस्टम बनवाए जाए ताकि बारिश के पानी का सदुपयोग हो सके और भूजल स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि जल अनमोल है, आने वाली पीढिय़ों के लिए हमे इस पुण्ति कार्य में सभी अधिकारी व पार्षद सहयोग करें। जल प्रकृति की अनमोल धरोहर है, बिना पानी के जीवन संभव नहीं है। उन्होंने सभी पंचायतों व पार्षदों को निर्देश दिए कि वे 2021-22 के विकास कार्यों को लेकर प्रस्तावित वार्षिक बजट बना कर भेजें ताकि उनकी मांग अनुसार बजट की मांग की जा सके। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर पेड़ों की छंटाई करवाएं तथा जिन पेड़ों के कारण सड़क हादसे होने की आशंका है, उन पेड़ों को मुख्याल से स्वीकृति लेकर कटवाएं। इसके साथ-साथ स्कूलों की परिसर में झुके हुए पेड़ों से हादसा होने का अंदेशा रहता है, इसलिए उनकी तुरंत छंटाई करवाई जाए।

https://propertyliquid.com


                 बैठक में पंचायत समितियों के वार्षिक बजट 2020-21, हमारी योजना-हमारा विकास, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनैक्शन, राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा के कार्यांवयन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की देखरेख, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, खाद्यान्न की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद व भंडारण की स्थिति, नए राशन कार्ड बनाने व बीपीएल सर्वेक्षण बारे भी समीक्षा की। साथ ही राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्टï्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, बीमा योजनाएं, अल्प संख्यक समुदाय कल्याण योजना, विवाह शगुन योजना, सिंचाई विभाग के संबंध में केंद्रीय सिंचाई योजना, त्वरित सिंचाई लाभ योजना, वाटरशैड विकास, सिंचाई ट्यूबवैलों के प्रबंध, जिला में सिंचाई हेतू जल की उपलब्धता, पुलियों की रिपेयर तथा माइनर / चैनलों की सफाई, पशुपालन विभाग के संबंध में पशुधन सुधार तथा नए पशु चिकित्सालय खुलवाने, पशु चिकित्सालयों की मुरम्मत तथा नवीनीकरण, चिकित्सा सेवाओं का निरीक्षण, दुधारु पशु बीमा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्टï्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नरेगा के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण, राष्टï्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, मृदा संरक्षण एवं भूजल संरक्षण कार्यक्रम, सॉयल हैल्थ कार्ड, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत वॉटरशैड प्रबंधन कार्यक्रम, वृक्षा रोपण कार्यक्रम, बिजली विभाग की पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति येाजना, समेकित विद्युत विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कार्यों की समीक्षा की गई और उचित दिशा निर्देश दिए।