जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

दृष्टिबाधित जानकारी मतदाताओं को मिलेगी बे्रल लिपि वाली वोटर पर्ची : उपायुक्त

सिरसा, 25 अप्रैल।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 12 बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाताओं को किया गया है चिन्हित

निर्वाचन आयोग लोकसभा आम चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रयासरत है। दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी बाधा व असुविधा के कर सके इसके लिए आयोग ने अलग से विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। जहां दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, रैंप, सहायक आदि की व्यवस्था की जाएगी वहीं ऐसे दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाता जो ब्रेल लिपि जानते हैं, उन्हें ब्रेल लिपि में वोटर स्लीप उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं बारे पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं और इस दिशा में कार्य जारी है। आयोग ने इस बार दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में सामग्री उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। जहां तक सिरसा लोकसभा क्षेत्र की बात हैं, प्रशासन द्वारा अभी तक क्षेत्र के ऐसे 12 दृष्टिबाधित दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर ली है, जो ब्रेल लिपि जानते हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए क्षेत्र में पडऩे वाले सभी बूथों पर आवश्यकता अनुसार रैंप की व्यवस्था कर दी गई है। मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था पु ता की जाएगी। 

अभिभावक डीसी, एडीसी व संबंधित एसडीएम के दूरभाष नम्बर पर ब्रेल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता की जानकारी

उपायुक्त ने उपस्थित सभी एसडीएम,बीडीपीओ व कानूनगों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने संबंधित क्षेत्र में ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की पहचान करें, जो बे्रल लिपि जानता हो, ताकि ऐसे मतदाताओं की सं या अनुसार अलग से मतदान करने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जा सकें। उन्होंने इस संबंध मेें रिपोर्ट आज सायं 5 बजे तक भिजवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ब्रेल लिपिक जानकार दिव्यांगों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे डीसी कार्यालय के दूरभाष न बर 01666-248890, एडीसी 01666-247235, एडीएम सिरसा 94167-66035, एसडीएम डबवाली 9810004877, एसडीएम ऐलनाबाद 9812300904, एसडीएम कालांवाली 9996718732, सिटीएम 9896267488 पर संपर्क करके बे्रल लिपि जानकार दिव्यांग मतदाता के नाम सहित पूर्ण जानकारी दे सकते हैं।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply