दिल्ली जाने के लिए टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को एक अप्रैल से अपनी जेब और ढीली करनी होगी
दिल्ली जाने के लिए टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को एक अप्रैल से अपनी जेब और ढीली करनी होगी।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल टैक्स की दरों में इजाफा कर दिया है।
अलग-अलग वाहनों की श्रेणी के हिसाब से टोल दरें में 5 से 50 रुपये तक वृद्धि की गई है।
वहीं, टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर तक के क्षेत्र में आने वालों के मंथली पास में दस रुपये तक टैक्स बढ़ाया गया है।
मकड़ौली टोल प्लाजा नई दरें पुरानी दरें आना-जाना
कार, जीप, वैन, लाइट मोटर वाहन 130 125 195
कॉमर्शियल वाहन मिनी बस 190 190 285
बस और ट्रक 395 380 595
हेवी मशीनरी वाहन 3 टू 6 एक्सेल 600 575 895
ओवरसाइज वाहन 790 755 1185
डाहर टोल प्लाजा नई दरें पुरानी दरें आना-जाना
कार जीप वैन ,लाइट मोटर वाहन 90 85 135
लाइट कॉमर्शियल वाहन मिनी बस 190 190 285
बस और ट्रक 285 270 425
हेवी मशीनरी वाहन 3 टू 6 एक्सेल 435 415 650
ओवरसाइज वाहन 560 535 835
डीघल टोल प्लाजा नई दरें पुरानी दरें आना-जाना
कार, जीप, वैन लाइट मोटर वाहन 45 40 65
लाइट कॉमर्शियल वाहन मिनी बस 70 70 105
बस और ट्रक 150 145 225
हेवी मशीनरी वाहन 3 टू 6 एक्सेल 235 225 350
ओवरसाइज वाहन 285 275 430
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!