तेज हवा के साथ बूंदाबांदी-मौसम ने अपने तेवर बदल लिए

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से सोमवार को जिले में मौसम ने अपने तेवर बदल लिए। सुबह से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और शाम को तेज हवाओं के साथ जिले के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सप्ताह के आखिर तक बरसात के आसार बने रहेंगे।
पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान बढ़ना शुरू हो गया था। दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंच गया था। हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से सुबह व रात को तापमान में गिरावट बनी हुई थी। हालांकि ईरान और पाकिस्तान की तरफ से आने वाली हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की सम्भावना भी पैदा हो गई थी। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से जिले में करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ठंडी हवाएं चली। इसके चलते शाम को लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा। दिन का न्यूनतम तापमान भले ही 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज हुआ हो, परन्तु शाम होते-होते तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आ गई। मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार बूंदाबांदी होने की वजह से जिले का न्यूनतम तापमान एक बार फिर से 5 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है। वहीं अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री से नीचे आ सकता है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply