सीईटी 2025

तीन खाद विकताओं के लाईसेंस निलंबित तथा अनियमित्ता पाए जाने पर चार को कारण बताओ नोटिस जारी किए

पंचकूला में यूरिया के साथ अन्य उर्वरकों की प्रर्याप्त मात्रा

For Detailed

पंचकूला, 25 जुलाई- कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त कृषि निदेशक, (सा०), डा० राजेन्द्र सोलंकी ने पंचकूला जिला में यूरिया खाद की उपलब्धत्ता बारे उप कृषि निदेशक, पंचकूला कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि पिछले वर्ष माह जुलाई, 2024 तक जिले में 5158 MT यूरिया खाद की आवक हुई थी जबकि वर्तमान खरीफ सीजन के लिए लगभग 7500 MT यूरिया की आवश्यकता का अनुमान है जिसमें से 24 जुलाई 2025 तक 6349 MT यूरिया खाद का चुका है। इस प्रकार जिला पंचकूला में यूरिया के साथ 2 अन्य उर्वरकों की प्रर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

 कृषि विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने जिले में कार्यरत सभी Pacs के प्रबंधकों के साथएक बैठक का आयोजन किया गया था तथा उन्हें निर्देश दिए कि सभी Pacs समय पर अपनी उवर्रकों की मांग करें, ताकि आवक उर्वरकों का कम से कम 40 प्रतिशत मात्रा उनकी Pacs में उपलब्ध हो। सभी Pacs को निर्देश भी दिए गए कि वे अपनी-2 Pacs में सभी प्रकार के उवर्रकों की प्रर्याप्त मात्रा का स्टाक रखने हेतु तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करें ताकि आगामी समय में किसानों को गांव स्तर पर ही उनकी आवश्यकता अनुसार उर्वरकों की प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सके। यह भी बताया कि जिले में कार्यरत सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दे दिए गए है कि वे सब्सिडाईज / रियायती यूरिया खाद की आवक / विकी का पूर्ण रिकॉर्ड रखे तथा किसानों को बिकी करते समय किसी भी प्रकार की टैगिंग, होर्डिंग, कालाबजारी न करें तथा निरंतर फर्टिलाईजर ईस्पैक्टरों द्वारा चैंकिग की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अनियमित्ता पाए जाने पर तीन खाद विकताओं के लाईसेंस निलंबित तथा चार को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं।   अतिरिक्त कृषि निदेशक, (सा०) डा० राजेन्द्र सोलंकी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए युरिया खाद की उपलब्धत्ता तथा उसके वितरण पर सजगता व तत्परता से कार्यवाही की जाए तथा आगामी सप्ताह में वे स्वयं पंचकुला जिला के क्षेत्र का दौरा करेंगे।      
                                                                                         

 बैठक में उप कृषि निदेशक, डा० सुरेन्द्र सिंह, उपमण्डल कृषि अधिकारी, डा० जितेन्द्र शर्मा, विषय विशेषज्ञ, डा० अशोक राठी, गुण नियंत्रण निरीक्षक, डा० सुशील पुनिया तथा सहायक सांख्यिाकी अधिकारी, श्री उपेन्द्र सहरावत ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com