हरियाणा के एनएसएस स्वयंसेवक हैं बदलाव के अग्रदूत : एस. नारायणन

तहसीलदार कालका ने कढाई सिलाई, कंप्यूटर, ब्यूटी केयर का प्रशिक्षण व पास आउट महिलाओं को वितरित किए प्रशस्ति पत्र

श्री विवेक गोयल ने मिनी बाल भवन के सभी प्रशिक्षण केंद्रों का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 24 अप्रैल- श्री विवेक गोयल तहसीलदार कालका ने मिनी बाल भवन कालका से कढाई सिलाई, कंप्यूटर, ब्यूटी केयर का प्रशिक्षण व पास आउट महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री विवेक गोयल ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर कहा मेहनत से व्यक्ति बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकता है।

उन्होंने कहा कि मेहनत और लग्न की भावना से कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य पर पंहुच सकता है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी मामले में पुरूषों से कम नहीं है। खेलों में महिलाओं ने मेडल जीतकर प्रदेश का नाम विश्व में रोशन किया है। उन्होंने मिनी बाल भवन के सभी प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण भी किया और कहा कि पिछले कई वर्षों से कालका क्षेत्र में सिलाई एवं कढ़ाई केंद्र, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र, पुस्तकालय, डे केयर केंद्र इत्यादि चलाए जा रहे हैं, जिसमें प्रतिदिन लगभग 100-150 बच्चे, महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आती हैं तथा इन केंद्रों में गरीब, असहाय तथा जरूरत मंद परिवारों को मुफ्त प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता हैं।

जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला द्वारा चलाए जा रहे मिनी बाल भवन कालका के कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, सिलाई एवं कढ़ाई केंद्र, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ने वाली व पासआउट लगभग 50 लड़कियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला श्रीमती शिवानी सूद ने बताया गया कि मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की अध्यक्ष्ता तथा उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला के कालका, पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी में खंड व जिला स्तर पर कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी प्रशिक्षण केंद्र, सिलाई व कढ़ाई केंद्र, डे केयर केंद्र, बाल पुस्तकालय, सायं कालीन कक्षाएं, ग्रीष्म कालीन शिविर, राष्ट्रीय चित्रकला तथा बाल दिवस जैसी विभिन्न गतिविधियां चलाई जाती हैं, जिसमें प्रतिदिन लगभग 350-400 बच्चे, लड़किया लाभ उठाती हैं।

श्रीमती अंजू पुंडीर, सामाजिक मीडिया प्रमुख, पिंजौर मंडल ने बताया अंतर्राष्ट्रीय महिला संगठन के साथ साथ सभी महिलाओं को एक दूसरे से जुड़ने और महिलाओं को सभी क्षेत्र जैसे मीडिया, सुरक्षा, सरकारी व गैर सरकारी इत्यादि में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर परिषद के आजीवन सदस्य तथा बाल कल्याण विभाग की ओर से श्रीमती अनीता अरोड़ा, जितेन्द्र वर्मा, सविता, हरमिंदर कौर, उर्मिला, संदीप कौर, गुड़ी, पूनम, कुमुद और केंद्रों में आने वाली लड़कियां भी मौजूद थी।

https://propertyliquid.com