ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जाति के अभ्यार्थी कर सकते है आवेदन- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव
दृश्य के माध्यम से अनुसूचित जाति के पुरूष व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया जाएगा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण
पंचकूला, 13 अक्टूबर –अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने बताया की ड्रोन इमेजिन और इनफॉरमेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्य) के माध्यम से अनुसूचित जाति के पुरूष व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए पात्रता में प्रशिक्षु व्यक्ति की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो एवं शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और परिवार पहचान पत्र में परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये तक हो।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु व्यक्ति आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, 10वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र व 2 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर जिला प्रबन्धक, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, प्लॉट नं० 199, इण्डस्ट्रियल ऐरिया फेस-1, पंचकुला में पहुंचकर अपने दस्तावेज जमा करवाएं। प्रशिक्षु अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-2991227 से सम्पर्क कर सकते हैं।