*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

डॉ. राकेश गुप्ता 10 को वीसी से करेंगे महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

सिरसा, 5 दिसंबर।


                मुख्यमंत्री सुसाशन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता 10 दिसंबर को बाद दोपहर 2 से 4.30 बजे तक प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करेंगे।


                उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता 10 दिसंबर को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों व विभिन्न योजनाओं से संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे पीसी पीएनडीटी, एमटीपी एक्ट, पोक्सो एक्ट, नशे पर प्रतिबंध, मुख्यमंत्री घोषणाओं, सोशल मीडिया ग्रीवांसिज, महिला सुरक्षा, वन स्टॉप सेंटर, हरियाणा विजन जीरो, स्वच्छ सर्वेक्षण, प्रोपर्टी टैक्स मॉड्यूल, अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट, उच्च शिक्षा सुधारीकरण व सक्षम हरियाणा (शिक्षा) की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्धारित दिवस व समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होने तथा इन योजनाओं से संबंधित नवीनतम प्रगति रिपोर्ट उनके पास भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!