*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

डीटीपी कार्यालय ने गांव बाड़ व गांव नग्गल बग्गा में 2 अनाधिकृत काॅलोनियों को जेसीबी से किया ध्वस्त

For Detailed

पंचकूला, 12 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में जिला नगर योजनाकार पंचकूला के कार्यालय द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बाड़ व गांव नग्गल बग्गा में 2 अनाधिकृत काॅलोनियों में 8 डी.पी.सी. व रोड नेटवर्क को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। इस कार्यवाही में सहायक नगर योजनाकार अशोक कुमार व शमशेर सिंह ढिल्लांे डिविजन-2, एचएसवीपी पंचकूला को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार की टीम में कनिष्ठ अभियंता दीपक व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहे।
सहायक नगर योजनाकार ने बताया कि उक्त अवैध काॅलोनियों को नियमानुसार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा आदेशों की अनुपालना न करने पर उपरोक्त कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि नियंत्रित क्षेत्र व अर्बन एरिया में कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति लिए भविष्य मंे कोई अवैध निर्माण काॅलोनी विकसित की जाती हैं तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः जनता को सचेत किया जाता है कि विभाग से सीएलयू/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध काॅलोनियों में प्लाॅट ना लेंवें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com