State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

ट्री सिटी में 300 योग कक्षाओं का संचालन करेगी पतंजलि योग समिति

चंडीगढ़:

For Detailed News

आज सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 8सी चंडीगढ़ में पतंजलि योग समिति की ट्री सिटी के जिला प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया | इस बैठक के मुख्य अतिथि आदरणीय राकेश जी, मुख्य केंद्रीय प्रभारी, पतंजलि योग पीठ हरिद्वार रहे|  बैठक की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी श्री नविन फुलेरा ने की और अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमे पिछले वर्ष किये गए कार्यों का वर्णन किया | तद्पश्चात आदरणीय मुख्य अतिथि ने अपना मार्ग दर्शन प्रदान किया और पतंजलि के आगामी कार्यों और उदेश्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की और पतंजलि के प्रत्येक प्रभारियों के माध्यम से दिए गए कार्यों की प्रशंसा की, साथ ही साथ आवाह्न किया की प्रत्येक प्रभारी अपनी अपनी योग कक्षा अनिवार्य रूप से संचालन करेगा| मीडिया राज्य प्रभारी श्री तेजपाल सिंघल जी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस उपलक्ष्य पर 21 योग शिक्षकों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को शाल एवं सम्मान चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया | इस गोष्ठी में ट्री सिटी के लगभग 100 पदाधिकारियों एवं योग शिक्षकों ने प्रतिभागिता की | जिसमे प्रमुख रूप से विनोद भारद्वाज, राज्य प्रभारी पतंजलि, बहन सुधा जी राज्य प्रभारी महिला पतंजलि, सोशल मीडिया महिला राज्य प्रभारी श्रीमती सुनीता सिंघल एवं राज्य कार्यकाणी सदस्य आर आर पासी, प्रेम आहूजा, डॉ रोशन लाल, अशोक बाल्यान तथा जिला प्रभारीगण एवं योग शिक्षक तथा कर्मठ कार्यकर्त्ता उपलब्ध रहे |  बैठक का समापन्न शांति पाठ एवं 300 योग कक्षाओं की स्थापना ट्रिसिटी में करना  प्रमुख रहा |  

https://propertyliquid.com/