*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

टैस्टिंग व वैक्सीनेशन कार्य में लाएं तेजी, कोरोना से बचाव नियमों की अनुपालना करवाना करें सुनिश्चित: उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 अप्रैल।


            कोविड-19 के फैलाव पर पूर्ण रोक के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के उद्ेश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों व संबंधित उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉफें्रस में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला में कोरोना की स्थिति बारे मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी और संक्रमण फैलाव पर रोक को लेकर प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों व तैयारियों के बारे में अवगत करवाया। वीसी में पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, डीएसपी संजय बिश्रोई, आर्यन चौधरी, जगत सिंह, धर्मवीर सिंह, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण आदि उपस्थित थे।

For Detailed News-


            मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले चिंता का विषय है। जीवन चक्र भी चलता रहे और कोरोना से लड़ाई के साथ-साथ उस पर अंकुश भी लगे, इसके लिए सभी विभाग गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। इसके अलावा पुख्ता तैयारियों के साथ कोविड-19 नियमों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करवाएं और नागरिकों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिए एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करवाते हुए टैस्टिंग के साथ-साथ वैक्सीनेशन के कार्यों में भी तेजी लाई जाए। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया जाए और कोरोना बचाव उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर पूरी तरह से अंकुश लग सके।


            वीडियो कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि फिलहाल लॉकडाऊन की कोई योजना नहीं है। आम नागरिक मास्क व सैनेटाइजर आदि का इस्तेमाल करते रहें और संक्रमण से खुद को बचाएं तथा नाइट कर्फ्यू की पालना सख्ती से की जाए। इसके साथ-साथ मेडिकल स्टोर पर निगरानी की जाए और यह भी ध्यान दें कि अनावश्यक दवाई या मास्क आदि का स्टॉक न किया जाए।

https://propertyliquid.com


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है और वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। अभी तक जिला में एक लाख 46 हजार 635 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 43 (32 सरकारी व 11 निजी अस्पताल) में टीकाकरण किया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि 11 निजी अस्पतालों में 250 रुपये शुल्क पर वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के साथ-साथ आमजन को मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड-19 से बचाव नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कोविड-19 नियमों की अनुपालना करवाने के दृष्टिगत उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई हैं, जिसमें डीएसपी व मेडिकल ऑफिसर को भी शामिल है। उन्होंने बताया कि ये टीमें लगातार कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण के साथ-साथ आमजन को कोविड के नियमों की पालना व मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित कर रही है कि सार्वजनिक स्थानों, होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज पैलेस आदि स्थानों पर कोविड के नियमों की गंभीरता से अनुपालना हो। उन्होंने बताया कि जिला में कोविड संक्रमितों के इलाज के लिए 20 वेंटिलेटर व 394 बैड उपलब्ध है। प्रतिदिन 1100 व्यक्तियों की सैंपलिंग की जा रही है। जिला में कुल 724 कोरोना संक्रमित हैं जिनमें 54 कोरोना संक्रमितों का इलाज सामान्य अस्पताल में चल रहा है, शेष कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।


            उपायुक्त ने वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिए कि गठित कमेटी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना से बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे, इसके लिए नियमित रूप से शहर व गांवों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखें और जो भी नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ निर्धारित नियमों के तहत उचित कार्रवाई जाए। उन्होंने कहा कि बिना मॉस्क वालों पर विशेष तौर पर नजर रखते हुए उनके चालान किएं जाएं। उन्होंने मॉल, सिनेमा, फैक्ट्री, कारखानें, मैरिज पैलेस, सार्वजनिक स्थलों के संचालकों से अपील की है कि वो एसओपी की गाइडलाइन की अनुपालना अनुसार ही कार्य करें। उन्होंने गठित कमेटी को भी निर्देश दिए कि वे उक्त स्थानों पर समय-समय पर निरीक्षण करते हुए एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। उपायुक्त ने जिलावासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और भीड़-भाड़ से बचते हुए सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करें।