प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

जिला शिक्षा अधिकारी एच0एस0 सैनी ने बताया कि 134ए के तहत पात्र विद्यार्थी दाखिले के लिये 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है

पंचकूला, 9 अप्रैल-

जिला शिक्षा अधिकारी एच0एस0 सैनी ने बताया कि 134ए के तहत पात्र विद्यार्थी दाखिले के लिये 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि जिला में इस योजना के तहत कुल 416 सीटें उपलब्ध है, इनमें से कक्षा 9वीं के लिये 222, 10वीं के लिये 73, 11वीं के लिये 98 और 12वीं के लिये 23 सीटें उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि इसके लिये शिक्षा विभाग के वेबसाईट पर आॅन लाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करते समय प्रार्थी को परिवारिक आय का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा और इस योजना में 2 लाख रुपये या इससे कम वार्षिक आय के परिवार पात्र है। उन्होंने बताया कि आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी किया होना चाहिए।

श्री सैनी ने बताया कि इस योजना का लाभ हरियाणा का स्थाई निवासी ले सकता हैं और इसके लिये उसके पास डोमिसाइल होना जरूरी है। आवेदन के लिये बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड होना चाहिए। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल तक प्राप्त होने वाले आवेदनों के आधार पर 14 अप्रैल को लिखित परीक्षा ली जायेगी। लिखित परीक्षा में मैरिट के आधार पर ही बच्चों को दाखिले के लिये विद्यालय अलाट किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न विद्यालयों में उपलब्ध सीटों की सूची खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देखी जा सकती है। आवेदन करने वाले विद्यार्थी रोलनंबर के लिये संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply