IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता आमजन को करेंगे जागरूक, कार्यक्रमों का शैड्यूल जारी

सिरसा, 20 अप्रैल।

For Detailed News-


            मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की पालना के संबंध में जागरूक करने के लिए 27 अप्रैल तक जागरूकता कार्यक्रमों का शैड्यूल जारी किया गया है। ये जागरूकता कार्यक्रम सिरसा शहर मुख्य चौक, मंदिर, गुरुद्वारों आदि मुख्य स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों में पैनल अधिवक्ता व सक्षम युवा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि हिदायतों की पालना के प्रेरित करेंगे। साथ ही आमजन को वैक्सीनेशन करवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा तथा जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किए जाएंगे। जागरूकता कार्यक्रमों में अधिवक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।


जागरूकता कार्यक्रमों का शैड्यूल :


            मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव अनुराधा ने बताया कि 21 अप्रैल को परशुराम चौक पर अधिवक्ता पवन कुमार बेहरवाल व सक्षम युवा संदीप कुमार, गोल डिग्गी चौक पर अधिवक्ता धीरज बंसल व सक्षम युवा सीमा, बस स्टैंड पर अधिवक्ता कृष्ण कुमार लांबा व सक्षम युवा सुरेंद्र कुमार, 22 अप्रैल को कोर्ट कॉप्लेक्स सिरसा में अधिवक्ता चंद्र रेखा व सक्षम युवा सीमा, कीर्ति नगर में अधिवक्ता रेनू बाला व सक्षम युवा संदीप, बाबा भूमण शाह चौक में अधिवक्ता बलजीत कौर व सक्षम युवा हरजिंद्र सिंह, 23 अप्रैल को गुरुद्वारा रानियां रोड़ सिरसा में अधिवक्ता सुनीता शर्मा व सक्षम युवा सीमा, रेलवे स्टेशन सिरसा पर अधिवक्ता हिमांशु कुमार व सक्षम युवा संदीप, नागरिक अस्पताल सिरसा में अधिवक्ता वंदना मोंगा व सक्षम युवा सुरेंद्र कुमार, 24 अप्रैल को लघु सचिवालय सिरसा में अधिवक्ता पवन कुमार बेहरवाल, तारा बाबा कुटिया में अधिवक्ता धीरज बंसल, अनाजमंडी में अधिवक्ता कृष्ण कुमार लांबा, 25 अप्रैल को साईं नाथ मंदिर सिरसा में अधिवक्ता धीरज बंसल व सक्षम युवा सीमा, कीर्ति नगर में अधिवक्ता रेनू बाला व सक्षम युवा संदीप, बाबा भूमण शाह चौक में अधिवक्ता बलजीत कौर व सक्षम युवा हरजिंद्र सिंह, 26 अप्रैल को हाउसिंग बोर्ड सिरसा में अधिवक्ता सुनीता शर्मा व सक्षम युवा सीमा, चत्तरगढ पट्टïी में अधिवक्ता हिमांशु कुमार व सक्षम युवा संदीप, हरी विष्णु कॉलोनी सिरसा में अधिवक्ता वंदना मोंगा तथा 27 अप्रैल को जिला बॉर एसोसिएशन सिरसा में अधिवक्ता चंद्र रेखा व सक्षम युवा सीमा, कीर्ति नगर में अधिवक्ता रेणू बाला व सक्षम युवा संदीप कुमार तथा बाबा भूमण शाह चौक पर अधिवक्ता बलजीत कौर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की पालना करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की भी जानकारी देंगे।

https://propertyliquid.com