*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत विभाग योजना 2019-20 तैयार करने के उद्देश्य से खंड सिरसा में दो दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।

सिरसा, 26 नवंबर।


              जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम पंचायत विभाग योजना 2019-20 तैयार करने के उद्देश्य से खंड सिरसा में दो दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम सिरसा खंड कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।


              यह जानकारी देते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सोमवीर कादियान ने बताया कि 27 से 28 नवंबर को गांव भंभूर, भावदीन, चामल, चत्तरगढ पट्टïी, दड़बी, ढाणी 400, ढाणी भरोखां, ढाणी चन्नु शहीद, 29 से &0 नवंबर को ढाणी ख्योवाली, ढाणी खुहवाली, ढाणी रामपुरा, डिंग मोड़, फरवाई कलां व खुर्द, फतेहपुर वैदवाला, हांडीखेड़ा व झोंपड़ा, 2 से & दिसंबर को गांव मोरीवाला, कंगनपुर, कंवरपुरा, केलनियां, खैरेकां, खाजाखेड़ा व कोटली, 4 से 5 दिसंबर को कुसुंबी, माधोसिंघाना, मंगाला, मीरपुर, मीरपुर कॉलोनी, मोहम्मद सलारपुर व झोरडऩाली, 6 से 7 दिसंबर को गांव मौजुखेड़ा, मुसाहिबवाला, नरेलखेड़ा, नटार, नेजाडेला कलां व पनिहारी, 9 से 10 दिसंबर को गांव फुलकां, रंगड़ीखेड़ा, रसुलपुर, संघरसरिस्ता, शाह सतनामपुरा, शहीदंवाली व शाहपुर बेगु तथा 11 से 12 दिसंबर को गांव पतली डाबर, सिकंदरपुर, सुचान, शमशाबाद पट्टïी, थेड़ी बाबा सावन सिंह, पंचायत समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों सहित जिला परिषद सदस्य भाग लेंगे।

Watch This Video Till End….