IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी दी गई है। उन्होने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावट खाद्य पदार्थ/मिठाई बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना कर किया नमन

श्री गुप्ता ने जिलावासियों से महाराजा अग्रसेन के आर्दशो व उनके संदेशों को जीवन में अपनाने की करी अपील

पंचकूला, 13 अक्टूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज महाराजा अग्रसेन जयंति के उपलक्ष्य में समस्त अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना व नमन कर शोभायात्रा में शामिल हुए।


इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती उत्सव भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में भी धूमधाम से मनाया जाएगा। महाराजा अग्रसेन जयंती के माध्यम से उनके द्वारा दिए गए संदेशों व आर्दर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक भव्य आयोजन किया जाएगा।  
उन्होने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में 6 अक्तूबर से लगातार अग्र समाज द्वारा अलग अलग कार्यक्रम चलाए जा गए। श्री गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल भवन, सेक्टर 16 में विशाल मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें डाॅक्टरों की टीम द्वारा हजारों लोगों की निःशुल्क जांच व टेस्ट भी किए गए। इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 650 लोगों ने रक्तदान किया लोगों द्वारा दान दिए गए रक्त से किसी जरूरतमंद व दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। हर व्यक्ति को जीवन में 10 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। श्री गुप्ता ने बताया कि इस दौरान पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में एक भव्य कार रैली निकाली गई जिसमें जिले के लोगों ने बढचढ कर भाग लिया। महाराजा अग्रसेन जयंती के दौरान  महिला एवं बच्चों की रंगोली, महेंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई और बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इसी कडी में आज विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ, शोभायात्रा सैक्टर-7 से शुरू होकर शहर के कई सैक्टरों से होकर सैक्टर-16 के अग्रवाल भवन पर सम्पन्न हुई। इस शोभायात्रा में सैंकडो महिला व पुरूषों ने नृत्य कर खुशी जाहिर की। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पैदल चलकर शोभायात्रा में शामिल हुए और उन्होनें अनेंकों श्रद्वालुओं के साथ नृत्य भी किया। महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा में जिलावासियों का उत्साह व उपस्थिति काबिले तारिफ थी।


उन्होने सभी जिलावासियों से महाराजा अग्रसेन के आर्दशो व उनके संदेशों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।


इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, सुनित सिंगला, बृजलाल गर्ग, अमित जिंदल, जगमोहन गर्ग, कैलाश गुप्ता, कुसुम गुप्ता, सतीश गर्ग, विनित जैन, सतनारायण गुप्ता, सुरेदं्र गोयल, सीबी गोयल तथा अग्र समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।