State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

*जिला के 19378 किसानों के खाते में भेजी पीएम सम्मान निधि की 19वीं किस्त – श्रवण गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी – गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग की अध्यक्षता में आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 पंचकूला में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त देशभर के किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजीं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने झज्जर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की।

गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला के 19378 किसान का पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकृत हैं। जिन्हें आज लगभग तीन करोड़ 87 लाख 56 हजार रूप्ये 19वीं किस्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीधे डीबीटी के माध्यम से खातों में पहुंचाकर लाभ दिया है। उन्होंने बताया कि इस योजनाओं को भाजपा सरकार ने वर्ष 2019 में शुरू किया था। इसके अलावा किसानों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया हुआ है। 

कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों के लिए प्रदेश में लागू योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, कृषि उप निदेशक डा. सुरेन्द्र यादव सहित किसान व अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com