MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

जिला की मंडियों में 1,42,548 मीट्रिक टन धान व 8262.45 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 नवंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1,42,548 मीट्रिक टन धान व 8262.45 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 3147 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 44,632 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 4585 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1873 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 733 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 3973 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 35,200 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 3805 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 2997 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 5478 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 12,256 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 18,439 मीट्रिक टन, सुरतिया में 5001 मीट्रिक टन तथा थिराज मे 429 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 2816 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 378 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 144 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 529 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 2857.25 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 1538.2 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।