*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’ का आयोजन

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 15 फरवरी- जिला आयुष विभाग द्वारा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’ का आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा पंजीकरण भी किया जाएगा।


’’हर घर परिवार पतंजलि योग संस्थान, पंचकूला के अनतर्गत आयुष विभाग द्वारा जिला में स्थित सभी व्यायामशालाओं, स्कूलों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है।


    इसी संबंध में हार्ट फुलनेस संस्थान पंचकूला द्वारा उनके भवन सैक्टर-20 पंचकूला में व पतंजलि योग संस्थान, पंचकूला द्वारा समुदायक भवन सैक्टर-21 पंचकूला में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सूर्य नमस्कार 12 चक्र का एक समावेश है, जो शरीर के सभी अंगों को दुरुस्त रखता है और शरीर में नवीन ऊर्जा का संचार करता है।

https://propertyliquid.com