IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 16 सितंबर 2024- उपयुक्त डॉ यश गर्ग

18 जनवरी, 2025 को होगी परीक्षा

For Detailed

पंचकूला जुलाई 24: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2025-26 में कक्षा 6  के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरे जा रहे हैं ।
 डॉ यश गर्ग उपायुक्त पंचकुला एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि
आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।
  उन्होंने बताया की अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की
वेवसाइड https:navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर निशुल्क ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
  विद्यालय के प्राचार्य श्री रूपचन्द ने बताया कि अभ्यर्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत् हो एवं अभ्यर्थी जिला पंचकूला का निवासी हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 (दोनों दिवस
शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार नम्बर अनिवार्य है।
  उन्होंने बताया की अभ्यर्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की तिथि 18 जनवरी, 2025 (शनिवार) है । विस्तृत जानकारी के लिए इस नम्बर 01734298304 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com