जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा संपन्न
खंड शिक्षा अधिकारी ने रायपुर रानी केंद्र का किया निरीक्षण
पंचकूला 18 जनवरी – जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 जिला में सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में 2689 विद्यार्थियों में से 1975 बच्चों ने परीक्षा दी और परीक्षा के दौरान 714 बच्चे अनुपसित रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य रूपचंद ने बताया कि यह परीक्षा जिला पंचकूला के सात परीक्षा केंद्र पर करवाई गई। परीक्षा में सभी बच्चे धुंध में भी परीक्षा देने पहुंचे।
खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन चौधरी ने रायपुर रानी के केंद्र का निरीक्षण किया।
जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने परीक्षा के सफल आयोजन पर विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों का आभार प्रकट किया।