*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 26.88 लाख घरों में पहुंचाया जा रहा है नल से जल : बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह

सिरसा, 22 मार्च।

For Detailed News-


                बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि जल संरक्षण की दिशा में जल जीवन मिशन बहुत महत्वपूर्ण अभियान है। प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक हर घर नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं ताकि शत प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल पहुचे। राष्ट्रीय स्तर पर जल जीवन मिशन में हरियाणा प्रदेश तीसरे स्थान पर है और अबतक प्रदेश के 26.88 लाख घरों में नल के माध्यम से जल पहुंचाया जा रहा है।
                बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह को उनके सिरसा स्थित आवास पर सोमवार को कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन पर आधारित एक पत्रिका भी भेंट की। इस अवसर पर जिला सलाहकार राकेश सोगलान भी मौजूद थे। बिजली मंत्री ने कहा कि जल हमारे लिए एक ऐसी धरोहर है जिसे आने वाली पीढ़ी के लिए संभालकर रखना बहुत जरूरी है, जल के बिना जीवन ही संभव नहीं है। जल की बचत और जल संरक्षण की मुहिम में हर नागरिक अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि गिरता भू जल स्तर हम सबके लिए चिंता का विषय है और हमें जल बचाव के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास करने होंगे ताकि भूजल स्तर में सुधार हो सके। यह तभी संभव हो पाएगा जब हर नागरिक जागरूक होकर इस मुहिम से जुड़े और जल संचय कार्य में अपना योगदान दें।

https://propertyliquid.com


                बिजली मंत्री ने कहा कि जल बचाव के साथ-साथ बरसाती पानी के संरक्षण करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं ताकि भू-जल स्तर में सुधार हो सके। कोई भी योजना और अभियान की सफलता जन सहयोग के बिना संभव नहीं है, इसलिए नागरिक आगे आकर इस अभियान में अपना संपूर्ण सहयोग व योगदान दें ताकि जल को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण व जल को व्यर्थ न बहाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार किया जाए ताकि आमजन जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि पीने के पानी व अन्य सेवाओं से संबंधित शिकायतों के निवारण तथा पंजीकरण के लिए नागरिक विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर संपर्क कर सकते हैं।