अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

चुनाव में किसी की ड्यूटी नहीं कटेगी : डीसी अशोक कुमार गर्ग

सिरसा 23 सितम्बर।


               हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने स्थानीय पंचायत भवन में चुनाव कार्यांे के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली।

अधिकारी चुनाव ड्यूटियों में कौताही न बरतें : उपायुक्त


                   उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी चुनाव से संबंधित ड्यूटियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठïा से करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में किसी प्रकार की प्रचार सामग्री न रखें और न ही किसी भी पार्टी को चस्पा करने दें और सरकारी भवनों में राजनीतिक गतिविधियां न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग न लें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों व महाविद्यालयों की दीवारों पर किसी भी पार्टी की प्रचार सामग्री लगी है तो उसे साफ करवाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आदर्श आचार संहिता के दौरान राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं ले सकता। यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके विरुद्घ कार्यवाही की जाएगी।

बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय न छोड़ें


चुनाव के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और अपना मोबाईल ऑन रखेगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन दो से तीन बार ई-मेल व एसएमएस मैसेज चैक करें ताकि ड्यूटियों के बारे में जानकारी रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग के कम्प्यूटर, लेपटोप, फोटो स्टेट, गाडिय़ां आदि चालु हालत में रखे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नया विकासशील कार्यों शुरु न करें और पुराने चल रहे कार्यों को जारी रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि विकासात्मक कार्यों की सूचि आज ही उपायुक्त कार्यालय भेजें। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खंबों पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री न लगने दें। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की ईवीएम ट्रनिंग का कार्य पूरा करें।


                   उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों को गहनता से पढ़ें ताकि मौके पर किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी दी गई जिम्मेवारी को ईमानदारी से पूरा करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की कौताही सहन नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, अधिकारी इस कार्य को बोझ न समझे बल्कि खुशी से करें।


                   इस बैठक में आरओ सिरसा जयवीर यादव, आरओ डबवाली विनेश कुमार, सीटीएम कुलभूषण बंसल, आरओ रानियां राजेंद्र, तहसीलदार चुनाव राम निवास, एडीआईओ सुषमा, सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply