जिला न्यायालय पंचकूला एवं उप-मंडल न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने की फार्म 17ए व 17सी की जांच, चुनाव प्रत्याशी व प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

सिरसा, 13 मई। 

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा सेग्मेंट के प्रपत्र 17ए की छंटनी के लिए आज चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोकसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह, उपायुक्त फतेहाबाद धीरेंद्र खडग़टा, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर सहित संबंधित विस के एसडीएम, राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व प्रतिनिधि मौजूद थे। 

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के जिन बूथों पर सबसे कम व सबसे अधिक मतदान हुआ है। ऐसे बूथों के पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे गए फार्म 17ए व 17सी की जांच की। जिन फार्मों के कॉलम अधूरे पाए गए उन्हें संबंधित एआरओ को पूरा करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने फार्मों की जांच करते हुए प्रत्याशियों व उनके एजेंटों से उनकी समस्याएं जानी।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 13 लाख 67 हजार 362 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि कुल का 75.97 प्रतिशत मतदान हुआ है, यह प्रदेश भर में सर्वाधिक है। लोकसभा क्षेत्र में एक ओर जहां पुरुष मतदान प्रतिशत्ता 76.47 प्रतिशत रही, वहीं महिला मतदान प्रतिशत्ता भी 75.39 प्रतिशत रही है। पूरे लोकसभा क्षेत्र में रानियां विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 78.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को स्ट्रॉंग रुम में जमा कर सील कर दिया गया है और थ्री टायर सिक्योरिटी सिस्टम में सुरक्षित रखा गया है। 

उन्होंने संबंधित एआरओ को निर्देश दिये कि प्रतिदिन अपने संबंधित स्ट्रॉंग रुम चैक करते रहें। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी लगातार चालु रखने व रिकार्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व ऐजेंटों से भी कहा कि वे किसी भी समय आ कर स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था देख सकते हैं, और यदि कोई प्रत्याशी या प्रतिनिधि स्ट्रॉंग रूम के आस-पास रहना चाहते हैं तो वे स्ट्रॉंग रुम के 200 मीटर दायरे से बाहर अपना पंडाल लगा कर बैठ सकते हैं। उन्होंने सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ को निर्देश दिये कि वे मतगणना के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना आरंभ करें ताकि मौके पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने बताया कि कालांवाली विस सेग्मेंट में 78.90 प्रतिशत, डबवाली विस सेग्मेंट में 76.18 प्रतिशत, रानियां विस सेग्मेंट में 78.96 प्रतिशत, सिरसा विस सेग्मेंट में 69.67 प्रतिशत, ऐलनाबाद विस सेग्मेंट में 79.97 प्रतिशत, नरवाणा विस सेग्मेंट में 71.91 प्रतिशत, टोहाना विस सेग्मेंट में 77.09 प्रतिशत, फतेहाबाद विस सेग्मेंट में 75.43 प्रतिशत तथा रतिया विस सेग्मेंट में 77.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान में पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया है। तत्पश्चात उपायुक्त ने जिला सिरसा के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रॉंग रुम की सील गहनता से चैक की व लॉगबुक में इंद्राज किया। 

चुनाव पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त फतेहाबाद धीरेंद्र खडग़टा, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम डबवाली ओम प्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम फतेहाबाद सुरजीत नैन, एसडीएम रतिया डा. किरण सिंह, एसडीएम टोहाना सुरेंद्र बेनीवाल, एसडीएम नरवाना जयदीप कुमार, एआरओ रानियां राजेंद्र कुमार, सीटीएम जयवीर यादव, कार्यकारी अभियंता सीडीएलयू एसके विज, ईओ एमसी अमन ढांडा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार, डीएसपी आर्यन सहित चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply