State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

*ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए निकला ड्रॉ*

*460 आवेदन में से ड्रॉ के माध्यम से किए गए 20 अलॉट* 

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि प्रशासन द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए 20 अस्थाई स्थान और स्टॉल निर्धारित किए गए हैं। स्टॉल पर ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए उपमण्डल स्तर पर अस्थाई लाइसेंस के लिए ड्रॉ के माध्यम से जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उपमण्डल पंचकूला में ग्रीन पटाखो के अस्थाई लाईसेंस के लिए 26 अक्तूबर 2024 को दोपहर 2 बजे तक आवेदन पत्र उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला में मांगे गए और 460 आवेदन प्राप्ति के बाद 27 अक्तूबर 2024 को सांय चार बजे ड्रा निकाला गया। इनमें से 444 पंचकूला के लिए आवेदन आए। बरवाला में दो और शेष दोनों स्थानों के लिए 7- 7 आवेदन आए। 

एस डी एम गौरव चौहान की अध्यक्षता में तीन अधिकारियों की कमेटी ने ड्रॉ से स्टाल अलॉट किए। इस कमेटी में नायब तहसीलदार और ए एस आर शिव शंकर शामिल है। उन्होंने ड्रॉ के माध्यम से ग्रीन पटाखों के लिए स्टाल जारी किए। 

उन्होंने बताया कि पंचकूला शहर के लिए हैफेड भवन के पीछे पार्किंग में 13 स्टॉलों की संख्या निर्धारित की गई है। इसके अलावा रामगढ के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, बरवाला के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो स्टॉल, रायपुररानी के नेताजी स्टेडियम में तीन स्टॉल निर्धारित किये गए हैं। 

https://propertyliquid.com