*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

गुरुद्वारा पाकिस्तान जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री 5 अगस्त से पहले करें आवेदन

सिरसा, 13 जुलाई।

For Detailed News-


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि हरियाणा सरकार गृह विभाग चंड़ीगढ की पालना में श्री गुरू नानक देव जी के जन्म दिवस पर गुरुद्वारा पाकिस्तान जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री 5 अगस्त 2020 से पहले उपायुक्त कार्यालय में अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि नवम्बर 2020 में श्री गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस पर गुरुद्वारा पाकिस्तान जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री अपना प्रार्थना पत्र 5 अगस्त 2020 से पूर्व उपायुक्त कार्यालय की पी.एल.ए. शाखा में कमरा न. 31 प्रथम तल में जमा करवाएं। उसके बाद प्राप्त हुए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।

Watch This Video Till End….