*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर -1 स्थित स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर द्वारा जिला स्तर पर एग्ज़िबिशन-कम-सेल का आयोजन*

*छात्रों ने हाथ से निर्मित उत्पादों का किया प्रदर्शन*

For Detailed

पंचकूला 14 अगस्त: गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर -1 स्थित स्टार्टअप इनक्यूबेटर सेंटर द्वारा जिला स्तर पर एक एग्ज़िबिशन-कम-सेल का आयोजन किया गया। यह आयोजन जन्माष्टमी, राखी और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। 

    इस कार्यक्रम में पंचकूला जिले के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर 1, गवर्नमेंट कॉलेज बरवाला, गवर्नमेंट कॉलेज मोरनी, माता मनसा देवी गवर्नमेंट कॉलेज , गवर्नमेंट पीजी महिला कॉलेज सेक्टर 14, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कालका के छात्रों और उद्यमियों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई। 

  छात्रों ने हाथ से निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिसमें हाथ से बनी राखियां, मिठाइयाँ, मसाले, आभूषण, कपड़े, नेल आर्ट, मेहंदी आदि के स्टॉल शामिल थे। इसके साथ ही छात्रों ने फूड स्टॉल्स भी प्रस्तुत किए। जिसमें फल चाट, गोलगप्पे, चाट टिक्की आदि का प्रबंध किया गया।

    छात्रों और उद्यमियों के इस उत्साह को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि डॉ. श्रीदेवी तल्लाप्रगदा, वरिष्ठ समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र, पंचकूला और डीएचईओ रीता गुप्ता और श्री यशपाल सिंह, रिचा सेतिया, हेमंत वर्मा और प्रोमिला मलिक, श्रीमती शैलजा छाबड़ा ,श्रीमती तनुश्री चंद्रा और अन्य शिक्षकों ने छात्रों और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया।

     सभी शिक्षकों ने छात्रों और उनके हाथ से बने उत्पादों की प्रशंसा की और उनके उत्पाद खरीदे। स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर के केंद्र प्रमुख श्रीमती तनुश्री चंद्रा और आउटरीच पंकज ने बताया की छात्र एवं उद्यमियो की अच्छी बिक्री हुई है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों और अन्य उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com