गवर्नमेंट आईटीआई कालका स्थित बिटना में दाखिले लेने की आखिरी तिथि 30 अगस्त तक बढ़ी
पंचकूला, 26 अगस्त- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना के प्रधानाचार्य श्री मनदीप ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए संस्थान में दाखिला लेने की अंतिम तिथि कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने 30 अगस्त तक बढ़ा दी है। जो आवेदक किसी कारणवश अभी तक दाखिला प्रकिया में भाग नहीं ले पाए थे, वह अपना दाखिला फार्म ऑनलाइन विभाग की वेबसाइट पर भर सकते हैं। फार्म भरने की सुविधा संस्थान में भी निशुल्क उपलब्ध है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि आईटीआई बिटना में उन्नत मशीनों और टूल की मदद से छात्रों का कौशल विकास किया जाता है। संस्थान में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अन्तर्गत 07 यूनिट में छात्रों को इंडस्ट्री व संस्थान में दोहरी प्रशिक्षण दिया जाता है। दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अन्तर्गत छात्रों को ट्रेनिंग के बाद इस इंडस्ट्री में नौकरी का अवसर भी प्रदान होता है। उन्होंने बताया कि छात्र इन रिक्त सीटों पर आवेदन 30 अगस्त तक कर सकतें है। हर रोज दोपहर 12 बजे तक छात्रों के फार्म भरे जाएंगे और उनके बाद नवीन मेरिट लिस्ट में बिना किसी आरक्षण के आधार पर आवेदकों को दाखिला दिया जाएगा। छात्र अपने जरूरी दस्तावेज शैणिक प्रमाण-पत्र आधार कार्ड इत्यादी लेकर संस्थान में दाखिला के लिए आए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट या दूरभाष न०-9996449659, 9050344314 पर संपर्क कर सकते है।