आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

गणतन्त्र दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास के दिन उपायुक्त ने सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया।

पंचकूला  24 जनवरी- गणतन्त्र दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास के दिन उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा व परेड कमाण्डर एएसपी गौरव राजपुरोहित भी रहे।

For Detailed News-


उपायुक्त ने भारतीय तिब्बत बाॅर्डर पुलिस, हरियाणा सशस्त्र पुलिस महिला एवं पुरूष, जिला पुलिस, गृह रक्षी, एनसीसी सीनियर लड़के एवं लड़कियां, एनसीसी जूनियर लड़के एवं लड़कियां तथा गल्र्स गाईड की परेड की सलामी ली। मार्चा मास्ट में हरियाणा पुलिस मधुबन का बैण्ड सब इन्सपेंक्टर रामनिवास के नेतृत्व में राष्ट्रीय धुन के साथ परेड को भव्य रूप प्रदान कर रहा था। आईटीपीबी प्लाटून का नेतृत्व शंशाक शर्मा, हरियाणा सशस्त्र पुलिस का नेतृत्व एएसआई गुलाब ंिसंह, हरियाणा सशस्त्र पुलिस महिला का नेतृत्व उपनिरीक्षक नेहा संधु, पुलिस अकादमी की प्लाटून का नेतृत्व एएसआई सुमन तथा हरियाणा पुलिस जिला की प्लाटून एएसआई रमेश कुमार कर रहे थे।


गणतन्त्र दिवस के अंतिम पूर्वाभ्यास में गृह रक्षी प्लाटून का नेतृत्व एएसआई सुखदीप, एनसीसी सीनियर विंग लड़के प्लाटून के परेड कमाण्डर निशांत, एनसीसी सीनियर विंग लड़कियां की टुकड़ी की परेड कमाण्डर पूजा रानी, एनसीसी सीनियर विंग लड़कियां की प्लाटून की परेड कमाण्डर अर्चना, एनसीसी जुनियर विंग के परेड कमाण्डर जीवन, एनसीसी जुनियर गल्र्स प्लाटून की परेड कमाण्डर सीखा एवं गल्र्स गाईड की परेड कमाण्डर शालीनी ने किया।  

https://propertyliquid.com


अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 छात्रों ने पीटी शो एवं डम्बल का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 6 की छात्राओं ने गिद्वा, सैक्टर 19 के विद्यार्थियों ने हरियाणवी सांग, सार्थक स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रभक्ति गीत वंदे मातरम, तथा सैक्टर 15 की छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया।


इस मौके पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिरमनजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रानी, डीआईओ सतपाल शर्मा, तहसीलदार पुण्यदीप, नायब तसहीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।