*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ठï कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

सिरसा, 26 जनवरी।

For Detailed News-


जिला स्तरीय 73वां गणतंत्र दिवस स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने ध्वजारोहण किया और कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन के अनुरोध पर जिला स्तर पर उत्कृष्ठï कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 50 से अधिक महानुभाव को सम्मानित किया गया जिनमें डबवाली से तनिश सेठी, पुलिस अधीक्षक सिरसा की ओर से मंजू सिंह, गुरमीत कौर, अंजना, बनवारी लाल, कालू राम, कुलवीर सिंह, मनवर लाल, नरेंद्र, सुखदेव, कृष्ण कुमार, दाता राम, नगराधीश की ओर से अमित कुमार, डीआरओ की ओर से बंटी व राजेंद्र पटवारी, एसडीएम डबवाली की ओर से कानूनगो लाभ सिंह, एसडीएम ऐलनाबाद की ओर से पटवारी राजेंद्र सिंह जांगड़ा व ग्राम सचिव माल चंद, सिविल सर्जन की ओर से डा. अरदीप कौर व एएनएम सुनिता देवी, आशा वर्कर सरोज, एएनएम सुदेश कुमारी, डा. अतुल गिजवानी, जिला समाज कल्याण की ओर से कवंल सिंह, पशु चिकित्सक डा. गौरव छाबड़ा, खेल विभाग की ओर से गुरमीत कुमार, जीएम रोडवेज की ओर से हरफूल सिंह चालक शामिल हैं।

https://propertyliquid.com


इसी प्रकार डीआईपीआरओ कार्यालय के कृष्ण कुमार आईसीए, वन विभाग से अनिल कुमार लिपिक, ग्राम पंचायत गुसाइयाना, जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जेबीटी तेज कौर व संगीता खुराणा पीटीजी, जिला नगर आयुक्त की ओर से नानक चंद, अनिल कुमार, सुनील कुमार, मदन लाल, सुरेंद्र कुमार, डीडीपीओ की ओर से धर्मेंद्र, सोनू, भूप सिंह, मांगेराम, ग्रामीण सफाई कर्मचारी सुरेंद्र कुमार व अधीक्षण अभियंता डीएचबीवीएन की ओर से सुभाष चंद्र एलएम, एडीसी की ओर से एपीओ कृष्ण गोपाल, आईटीआई से बंसीलाल, हनुमान व मांगेराम, कृषि विभाग से अमन मौर, मार्केट कमेटी से मंडी सुपरवाइजर राम चंद्र, सीआईए से विजय कुमार, उपायुक्त कार्यालय से लिपिक राहुल, सीआईडी से प्रताप को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।