*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

गढ़ी-कोटाहा के  ग्रामीणों ने स्वच्छ गांव बनाने का लिया  संकल्प

भारत मिशन ग्रामीण के तहत एक स्वच्छता गोष्ठी का हुआ आयोजन

पंचकूला, 13 अप्रैल

For Detailed


श्री सुभाष चंद्रा वाईस चेयरमैन,राज्य स्तरीय टास्क फाॅर्स हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार जिला पंचकूला के गाँव गढ़ी-कोटाहा में अंबेडकर जयंती पर स्वच्छता अभियान को मिला ग्रामीणों का समर्थन, लिया स्वच्छ गांव बनाने का दृढ़ संकलप

ग्राम पंचायत गढ़ी-कोटाहा में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत एक स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन में लगभग 90 लोगों ने भाग लिया और स्वच्छता को अपनाने का सामूहिक संकल्प लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहीं ग्राम सरपंच संगीता रानी ने कहा कि स्वच्छता कोई विशेष दिवस की बात नहीं है, बल्कि यह हर दिन की जिम्मेदारी है। जब हम अपने आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, तभी एक स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सकेगी। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खंड समन्वयक अनिल कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। लेकिन जब तक स्थानीय लोग स्वयं आगे नहीं आएंगे, तब तक कोई भी योजना पूरी तरह सफल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि यदि गांव में कहीं भी गंदगी दिखे, तो हमें उसका समाधान तुरंत स्वयं करना चाहिए। स्वच्छता की शुरुआत दूसरों से नहीं, हमसे ही होनी चाहिए। इस मौके पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य मोहन लाल टोका ने भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी उपयोगी बातें बताईं। जबकि खंड समन्वयक संजीव कुमार ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न स्वच्छता योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ठोस और तरल कचरा प्रबंधन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण और सामुदायिक शौचालयों जैसी योजनाएं गांवों में बेहतर जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। वहीं, गोष्ठी के बाद सभी अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर गांव में चल रहे स्वच्छता कार्यों का दौरा किया। इस दौरान गांववासियों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे और अपने गांव को साफ-सुथरा बनाए रखने में पूरा सहयोग देंगे।

https://propertyliquid.com