*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

खेल नर्सरियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी

For Detailed News-

सिरसा, 15 जनवरी। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के द्वारा 600 खेल नर्सरियां सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में तथा निजी खेल संस्थाओं (निजी खेल अकादमियों, निजी खेल प्रशिक्षण केन्द्र आदि ) को अलॉट की जानी है। इच्छुक सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाएं तथा निजी खेल संस्थाओं (निजी खेल अकादमियों, निजी खेल प्रशिक्षण केन्द्र आदि) अपना आवेदन पत्र साफ  तथा सुन्दर लिखाई में भरकर 20 जनवरी, 2022 तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सिरसा के कार्यालय  में जमा करवाएं। निर्धारित तिथि उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। खेल नर्सरी के आवेदन हेतु आवेदन पत्र खेल विभाग वेबसाइट हरियाणा स्पोट्र्स जीओवी.इन से डाउनलोड करें।

https://propertyliquid.com