खेलों के ट्रायल 3 व 4 जुलाई को
पंचकूला, 2 जुलाई- खेल विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिवर्ष की भान्ति राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ 2025 का आयोजन दो चरणों में हरियाणा के विभिन्न जिलों में आयोजित करवाया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रथम चरण में 11 जुलाई से 13 जुलाई तक तथा द्वितीय चरण में 15 जुलाई से 17 जुलाई तक अयोजित करवाई जाएगी।
यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रदेश के 11 जिलों में (पंचकूला, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, जीन्द, फरीदाबाद,, करनाल, यमुनानगर, रोहतक, गुरूग्राम, पलवल तथा हिसार) में आयोजित करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के 26 खेलों के लगभग 15525 खिलाड़ी आॅपन कैटेगरी (महिला तथा पुरूष) प्रतिभागिता करेंगे। इस प्रतियोगिता से पूर्व खेल विभाग द्वारा जारी किये गये पत्र अनुसार 3 जुलाई से 4 जुलाई तक प्रातः 10 बजे से समस्त खेल के खिलाड़ियों का जिला स्तर पर ट्रायल लिया जाना है। इस ट्रायल में जो खिलाड़ी भाग लेगा उसके पास आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, हरियाणा राज्य का रिहायशी प्रमाण पत्र तथा 2 पासपोर्ट साईज की फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य है।
सेक्टर-3 ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एथलैटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, बाॅक्सिंग, साईक्लिंग, फैन्सिंग, फुटबाॅल, जिम्नास्टिक, हैण्डबाॅल, हाॅकी, जूडो, खो-खो, टैनिस, रोईन्ग, स्वीमिन्ग, शूटिन्ग, ताईक्वांडो, वालीबाॅल, खेलो का और राजीव गांधी खेल परिसर, पपलोहा (पिन्जौर) में कुश्ती व राजीव गांधी खेल परसिर, नग्गल (बरवाला) में कबडडी, सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4 में क्रिकेट का ट्रायल लिया जाएगा।