*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

*खंड स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का 7 नवंबर को गांव बेहलो (प्राथमिक विद्यालय) मोरनी में किया जाएगा आयोजन*

*प्रतियोगिता में प्रथम,  द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को नगद पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित*

For Detailed

पंचकूला, 25 अक्तूबर- खंड स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 7 नवंबर को गांव बेहलो (प्राथमिक विद्यालय) मोरनी में किया जाएगा। 

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, मोरनी डाॅ. सविता नेहरा ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 से 30 आयु वर्ग की महिलाओं के लिए 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, साईकिल रेस व 30 से 45 आयु वर्ग की महिलाओं के लिए 100 मीटर दौड़, पटैटो रेस और मटका रेस का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 2100 रुपये, द्वितीय को 100 तथा तृतीय को 750 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने मोरनी ब्लॉक की सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिला इस प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल कूद प्रतियोगिता को सफल बनाए। उन्होंने  कहा कि  प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलायें अपना आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र अवश्य साथ लेकर आयें।

https://propertyliquid.com