IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

क्षेत्रीय भाषा में कोरोना से बचाव उपायों के प्रचार से ग्रामीणों में बढी जागरूकता

सिरसा, 26 मई।

For Detailed News-

-मंदिरों, गुरुद्वारों, मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों से भी करवाई जा रही बचाव उपायों की मुनादी
-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रचार वाहन जिला के पूरे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कर चुका कवर


शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी आमजन को कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को क्षेत्रीय भाषा में ही कोरोना से बचाव उपायों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। गांवों में कोरोना को लेकर क्षेत्रीय भाषा में किए गए प्रचार का लोगों में गहरा प्रभाव पड़ा है और लोग बचाव उपायों को लेकर जागरूक हुए हैं।  


उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में विभाग के प्रचार वाहन लोगों को कोविड-19 हिदायतों व बचाव उपायों की पालना के लिए निरंतर जागरूक कर रहे हैं। विभाग का प्रचार वाहन अब तक जिला के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को कवर कर चुका है। अभी प्रचार लगातार जारी है। बुधवार को भी शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गांव बेगू, रंगड़ी, मोडिया, बकरियांवाली, चौपटा, दड़बा, चाढीवाल, नेजिया आदि गांवों में लोगों को कोरोना को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के लिए जागरूक किया गया। जहां प्रचार वाहन लोगों को संक्रमण से बचने के लिए जरूरी उपायों के लिए जागरूक कर रहा है, वहीं महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत नियमों का पालन करने आदि के बारे में भी जानकारी के साथ-साथ इनकी पालना के लिए प्रेरित कर रहा है।

https://propertyliquid.com


जागरूकता से लगेगा महामारी पर अंकुश : उपायुक्त प्रदीप कुमार


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि लोगों की जागरूकता व सजगता से ही कोरोना संक्रमण पर पूर्ण अंकुश लगेगा। इसी उद्ेश्य से शहर-शहर व गांव-गांव जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहन लोगों को संक्रमण से बचने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि बुखार, सूखी खांसी, थकान, सांस लेने में कठिनाई, बलगम के साथ खांसी, मासपेशियों में दर्द जैसे लक्षण दिखाई दें तो नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाएं और चिकित्सक के परामर्श अनुसार उपचार लें। इसके साथ ही जहां तक संभव हो घर पर ही रहें और अतिआवश्यक होने पर ही बाहर जाएं। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।