*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क जरूर लगाएं : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 15 अप्रैल।

-मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता संक्रमण से बचाव के अचूक उपाय

For Detailed News-


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना के मामले बढ रहे हैं, ऐसे में नागरिकों को कोरोना को लेकर सजग व सतर्क होना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही भी स्वयं व दूसरों के लिए खतरा बन सकती है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मॉस्क प्रमुख उपाय है। सभी नागरिक मॉस्क का प्रयोग अवश्यक करें, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो।


उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए आमजन प्रशासन का सहयोगी बनें और मॉस्क को अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वयं मॉस्क लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इस टीकाकरण में क्षेत्रवासी अपनी भागीदारी निभाएं।


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें। संक्रमण से बचाव नियमों का दृढता से पालन करें। मॉस्क लगाकर काफी हद तक संक्रमण से बचाव संभव है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता(बार-बार हाथों को धोना) रखें। संक्रमण बचाव उपायों की पालना करके स्वयं बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

https://propertyliquid.com


एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष आयु से ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन दी जा रही है। पात्र व्यक्ति वैक्सीन स्वयं भी लगवाएं और दूसरों को भी वैक्सीन की डोज लेने के लिए प्रेरित करें। सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क रूप से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।