Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

कॉलोनी वासियों ने उठाया ट्रैफिक पार्क सौंदर्यकरण का जिम्मा

सिरसा 28 जून।

सामुहिक प्रयास से ट्रेफ्रिक पार्क में लगाए फलदार व छायादार पौधे

कॉलोनी वासियों ने उठाया ट्रैफिक पार्क सौंदर्यकरण का जिम्मा

For Detailed News-


                 गर्मी के मौसम व पिछले दिनों में लॉकडाउन के चलते देखभाल न होने के कारण स्थानीय लघु सचिवालय स्थित ट्रेफ्रिक पार्क में पौधे व घास सूख रहे थे, जिसके मद्देनजर कॉलोनी वासियों ने इस पार्क की दशा को सुधारने का जिम्मा उठाया।


                     उल्लेखनीय है कि ट्रेफ्रिक पार्क में साथ लगती कॉलोनी बाटा कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, प्रेम नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व शक्तिनगर कॉलानेी से लोग घुमने आते हैं। लेकिन पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते व गर्मी के मौसम में सही देखभाल ने होने के कारण पौधे व घास सूख गई थी।

https://propertyliquid.com/


                     इसी कड़ी में आज जुझारु सेवादार व समाजसेवी श्याम बजाज, संजय मेहता, तारा चंद, मक्खन सिंह, तेजा सिंह, नवदीश गर्ग, रिंकू फूटेला, सुलतान सिंह, देशराज कंबोज,  मांगेराम, ओम प्रकाश, मंगू राम, बृजलाल, विकास बेनीवाल, दर्शन सिंह द्वारा पार्क में पौधे लगाए गए। सभी ने सामुहिक प्रयास से ट्रैफिक पार्क में आम, किन्नू, अशोका, नीम, आवला, अमरुद आदि के फलदार व छायादार वृक्ष लगाए। कॉलोनी वासियों द्वारा इन पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए गए हें। इसके अलावा पुराने लगे पेड़ों की भी लगातार देखभाल की जा रही है। पार्क में प्रात: 5 बजे से ही लोग निस्वार्थ भाव से पेड़ पौधों की देखभाल करते हैं। पार्क में महिलाओं द्वारा भी भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।


                     वरिष्ठï भाजपा नेता श्याम बजाज ने बताया कि पौधे पर्यावरण के संरक्षक होते हैं। ये वातावरण को संतुलित रखने का काम करते हैं। उन्होंने आमजन, कर्मचारी, अधिकारियों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि सभी मिलजुल कर जिले को हराभरा बनाने के लिए अपने घर के सामने या किसी खाली स्थान पर एक पौधा जरुर लगा कर उसकी देखरेख की जिम्मेवारी अपने बच्चों की तरह करें। उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति एक पौधा भी रोपित करेगा तो हरियाली की बहार आ जाएगी, इससे पर्यावरण भी शुद्ध होगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि खुशी के मौके पर तोहफे के रुप में एक पौधा अवश्य दें।

Watch This Video Till End….