IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

केंद्र और हरियाणा सरकार दे रही खेलों को बढ़ावा: विपुल गोयल

मंत्री विपुल गोयल ने पांचवी स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को किया पुरस्कृत

ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में हुआ टूर्नामेंट का समापन

पंचकूला 9 मार्च।

For Detailed


हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार ने पिछले लगभग 11 वर्षों में खेलो को बढ़ावा देने के लिए इतना काम किया है जितना कि पिछली सभी सरकारों ने मिलकर नहीं किया। उसी का परिणाम है कि देश और प्रदेश के खिलाड़ी मेडल लाकर देश और प्रदेश का मान बड़ा रहे हैं। श्री विपुल गोयल पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करने के पश्चात उपस्थित खिलाड़ियों और लोगों को संबोधित कर रहे थे।

श्री विपुल गोयल ने कहा कि पंचकूला के मेयर भाई कुलभूषण गोयल जी अपने पिता जी की स्मृति मैं मैं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं इस प्रकार के टूर्नामेंट से नई प्रतिभा को मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए वे हर संभव सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार मिलेंगे।
तूने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में ओलंपिक खेलों में भी क्रिकेट को शामिल किया जाएगा साथ ही उम्मीद है कि 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी भारत करेगा जिसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हरियाणा की धरती पर दो स्थानों पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पहला कार्यक्रम हिसार में होगा जहां से प्रधानमंत्री हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को रवाना करेंगे। उसके पश्चात यमुनानगर में थर्मल पावर प्रोजेक्ट की सौगात हरियाणा की जनता को प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने मुख्य अतिथि श्री विपुल गोयल एवं विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल और अन्य अतिथियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व महापौर मनोज सोनकर संजय आहूजा और भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com