*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

कृषि विज्ञान केंद्र की संयोजिका डॉक्टर श्रीदेवी ने प्रतिभागियों से आहवाहन किया कि इस तरह के प्रशिक्षण ग्रहण करके गांव स्तर पर अपना लघु व्यवसाय शुरू करके अपनी आजीविका के साधन को बढ़ा सकते है।

*श्री गौरव चौहान ने संभाला एसडीएम पंचकूला का कार्यभार*

For Detailed

पंचकूला, 2 फरवरी- हरियाणा सिविल सेवा 2020 बैच के अधिकारी श्री गौरव चौहान ने आज पंचकूला के नए एसडीएम का कार्यभार संभाल लिया। 

 श्री गौरव चौहान चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग में संयुक्त निदेशक, प्रशासन के पद पर कार्यरत थे। इससे पूर्व श्री गौरव चौहान जनवरी 2022 से मई 2023 तक पंचकूला में नगराधीश के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। 

 श्री गौरव चौहान ने पदभार ग्रहण करने उपरांत कहा कि उन्हें पंचकूला एसडीएम के रूप में जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वाहन करने का प्रयास करेंगे।

https://propertyliquid.com