किसानों को एसएमएएम स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जायेगा – उपायुक्त

पंचकूला, 1 मार्च-

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में जिला के किसानों को एसएमएएम स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जायेगा। इच्छुक किसान विभागीय वेबसाईट-ूूूण्ंहतपींतलंदंण्वतह पर सात मार्च तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।

उपायुक्त डाॅ बलकार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा 5 डीएसआर, 5 मल्टी क्रोप प्लांटर, 2 रीपर बाईंडर व दस ट्रैक्टर देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन यंत्रों के लिये किसान की पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आईडी प्रूफ, बैंक खाते का विवरण, राशन कार्ड व वोटर कार्ड की प्रति एवं भूमि रिकार्ड का विवरण को फार्म में भरना होगा। अनुसूचित जाति के किसानों को जाति प्रमाण पत्र देना होगा। इस स्कीम में पांच एकड़ से कम भूमि वाले छोटे किसानों को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व जनजाति की महिलाओं को 30 प्रतिशत जिला की जनसंख्या के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कृषि यंत्र केवल उन्हीं निर्माताओं एवं डीलरों से अनुदान के लिये मान्य होंगे, जिनकी टैस्ट रिपोर्ट वैध होगी, वह भारत सरकार के डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत एवं अधिकृत होंगे। उन्होंने जिला के इच्छुक किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे इस स्कीम की अधिक जानकारी के लिये सेक्टर-21 कृषि भवन स्थित सहायक कृषि अभियंता से प्राप्त कर सकते है।  

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply