कहते हैं कि “पूत के पाँव पालने में ही नज़र आ जाते हैं।” ऐसे ही एक सपुत्र ने अपनी प्रतिभा द्वारा पंचकूला जिला का नाम रोशन किया है।
पंचकूला , 14 सितंबर
कहते हैं कि “पूत के पाँव पालने में ही नज़र आ जाते हैं।” ऐसे ही एक सपुत्र ने अपनी प्रतिभा द्वारा पंचकूला जिला का नाम रोशन किया है।रिटायर्ड बी एंड आर के सुप्रिडेंट श्री ओम प्रकाश गुप्ता के पौत्र व एक्ससीएन संजीव गुप्ता के पुत्र लवण्य गुप्ता ने छोटी से आयु में बड़ा मुकाम हासिल किया है।
एलन संसथान द्वारा करवाई गयी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भवन विद्यालय, सेक्टर -15 , पंचकूला के चौथी कक्षा के लवण्य गुप्ता ने छठा स्थान प्राप्त करके अपने अभिभावकों के साथ साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। चौथी कक्षा के लावण्य गुप्ता ने एलन चैम्प प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जो मुकाम प्राप्त किया है , वो अन्य छात्रों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस प्रतियोगिता के लिए लवण्य की तीसरी कक्षा में प्राप्त की गयी अकादमिक उपलब्धियों , योग्यता , कौशल व भाषा क्षमताओं के लिए चुना गया था।
इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लवण्य को 21 हज़ार की नकद राशि व सिल्वर मैडल से एवं उसके माता पिता को 30 ग्राम सिल्वर मैडल के साथ नवाज़ा गया है।
इस बारे में स्कूल की प्रधानाचार्य गुरलीन कौर ने कहा कि लवण्य , उसके अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उसकी इस प्रतिभा को और बेहतर करने को कहा है , जिससे कि भविष्य में भी यह छात्र और उंचाईयों को प्राप्त कर पाए।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!