*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*एयर रेड, ब्लैकआउट, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू , ऑपरेशन सम्बंधित मॉक ड्रिल 7 मई को*

नागरिक सुरक्षा के लिए अहम कदम : उपायुक्त मोनिका गुप्ता*

*- लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल की तैयारियों के दृष्टिगत उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली अधिकारियों की बैठक*

*लोगों से अपील अफवाहों से बचें आधिकारिक सूचनाओं पर ही करें भरोसा*

पंचकूला, 06 मई। 

For Detailed

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए 07 मई को  शाम चार बजे मॉक ड्रिल का आयोजन चिह्नित विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सरकारी और निजी एजेंसियों के कर्मचारी भाग लेंगे। यह मॉक ड्रिल मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा, आपातकालीन प्रबंधन और प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन पर आधारित होगी। ग्रामीण स्तर तक इन तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। यह जानकारी लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल की तैयारियों के दृष्टिगत उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताएं कि इस संबंध में कल 7 में को होने वाली बैठक में विस्तृत चर्चा भी होगी जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। 

सायरन बजे तो सभी लाइट कर दें बंद

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लोगों से अपील की कि जैसे ही मॉक ड्रिल का सायरन बजे वैसे ही सभी नागरिक अपने घर का कार्य स्थल आदि की सभी लाइटें बंद कर दें और सभी कमरों के दरवाजे और पर्दे बंद कर दें और ऐसे कमरे में चले जाएं जिसमें खिड़की आदि ना हो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल के दौरान सभी नागरिकों से अपील है कि वह मॉक दिल के प्रोटोकॉल का पालन करें।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता  ने कहा कि बुधवार 07 मई को भारत व राज्य सरकार के दिशा  निर्देशानुसार एयर रेड, ब्लैकआउट, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू , ऑपरेशन सम्बंधित मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान बिना फ़ोन के संचार सेवाएं जारी रखने, आपातकालीन सेवा जैसे अस्पताल के लिए पावर सप्लाई बैकअप, ग्रामीण स्तर तक हूटर या (सायरन) के जरिए आपातकाल जैसी स्थिति की जानकारी का अलर्ट पहुंचाने सम्बंधित तैयारियों को परखा जाएगा। इस दौरान जिला मुख्यालय, उपमंडल व पुलिस स्तर तक कंट्रोल रूम की वर्किंग जाँची जाएगी। 

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा तंत्र की तत्परता को परखना और विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान प्रतिक्रिया समय (रेस्पॉन्स टाइम्स) और कार्यप्रणाली का परीक्षण करना है। यह अभ्यास उन परिस्थितियों में टीमवर्क, समन्वय और सुरक्षा प्रक्रियाओं की दक्षता का मूल्यांकन करेगा, जिनमें तत्काल निर्णय लेने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल में अग्नि, भूकंप, बाढ़ और आतंकवादी हमले जैसी विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयारियां परखी जाएंगी। विशेष रूप से, यह ड्रिल सुरक्षा बलों, चिकित्सा टीमों, नागरिक प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए आयोजित की जा रही है।

*लोगों से अपील अफवाहों से बचें आधिकारिक सूचनाओं पर ही करें भरोसा*

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपातकालीन स्थिति में जरूरी है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दे और आधिकारिक पुष्टि के बाद ही किसी सूचना पर भरोसा जताए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में बहुत तेजी से सूचनाएं आप तक पहुंच सकती है लेकिन लोग यह सुनिश्चित करे कि सूचना का स्तोत्र आधिकारिक व विश्वसनीय हो। इस से सही समय पर जरूरतमंद तक तथ्यपरक जानकारी पहुंचाने में मदद मिलती है और सम्बंधित की सहायता की जा सकती है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से यह अपील की। 

बैठक में जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com