*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

*एमसी कार्यालयों में आई तीन शिकायतों में से दो का मौके पर हुआ निपटान*

For Detailed

पंचकूला, 20 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा तीन समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही दो समस्याओं का समाधान किया गया। 

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में तीन शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित दो शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-10 निवासी हिमानी पासी और सेक्टर-5 निवासी कैप्टन बीएस जसवाल ने अपने प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नम्बर अपडेट करने की गुहार लगाई। गांव खतौली निवासी प्रदीप कुमार ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक का नाम व मोबाइल नम्बर ठीक करने की अपील की। 

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com