*‘Hamaare Park, Hamaari Jimmedaari’: MC Commissioner leads cleanliness drive with community in Sector 36*

*एमसी कार्यालयों में आई छह शिकायतों में से पांच का मौके पर हुआ निपटान*

For Detailed

पंचकूला, 21 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा छह समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही पांच समस्याओं का समाधान किया गया। 

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में छह शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित पांच शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-15 निवासी करम सिंह ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक का नाम ठीक करने की अपील की। सेक्टर-5 निवासी अनिल कुमार ने प्रॉपर्टी का नो-डयूज सर्टिफिकेट देने की गुहार लगाई। एमडीसी-6 निवासी रूपेश कम्बो, सेक्टर-16 निवासी आशा रानी ने अपनी प्रॉपर्टी आईडी में मालिक का नाम और फोन नंबर अपडेट करने की अपील की। सेक्टर-9 निवासी शैलेन्द्र कुमार ने प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करवाने की गुहार लगाई। 

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।

https://propertyliquid.com